यूवाओं को सेना एवं अर्द्धसैनिक बल से जुड़ने मे मदद करेंगी सीआईएसफ


खलारी।भारत सरकार द्वारा  सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के दिन 31 अक्टुबर 2015 से शुरु किए गए 'एक भारत,श्रेष्ठ भारत' अभियान के उद्देश्यो के अनुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रयासों से एक हुए भारत को श्रेष्ठ भारत बनाने की दिशा मे भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत अर्द्धसैनिक बल केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ,इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस एवं असम रायफल्स के महानिदेशको एवं गृह सचिव (भारत सरकार) के बीच 22 अक्टुबर 2019 को हुई बैठक मे कुछ दिशानिर्देश दिए गए है जिसके आलोक मे सीआईएसएफ के पिपरवार एवं एनके यूनिट के मुख्य समवाय डकरा मे आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस मे कंमाडेंट अशोक जलवानियाँ ने बताया की भारत सरकार की मंशा के अनुरुप एक भारत,श्रेष्ठ भारत मे हमारी सीआईएसएफ की युनिट द्वारा वैसे यूवक जो सेना या अर्धसैनिक बलों से जुड़ना चाहते है उनके लिए हर महीने की 25 तारीख को सीआईएसएफ के डकरा मुख्यालय मे सूविधा केन्द्र के माध्यम से सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी।सेना या अर्धसैनिक बल से जुड़ने के इच्छुक युवाओं को उनकी योग्यता एवं क्षमता के अनुरुप बल मे अलग अलग कामो के लिए परीक्षा की तैयारियों के बारे मे जानकारी मुहैया कराने के साथ ही ऑनलाईन परीक्षा फार्म भरवाने मे भी मदद किया जाएगा।कंमांडेंट अशोक जलवानिया ने आसपास के सभी इच्छुक युवाओं से हर महीने की 25 तारीख को डकरा स्थित मुख्यालय पर जाकर भर्ती से संबंधित हर जानकारी एवं मदद लेने की अपील की है।गौरतलब है कि गत बर्ष 31 अक्टुबर 2019 सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती जो राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप मे मनाई जाती है के अवसर पर 'एक भारत,श्रेष्ठ भारत' के उद्देश्यों को पुरा करने के लिए ही सीआईएसएफ के डकरा मुख्यालय मे एक भव्य परेड का आयोजन भी किया गया जिसमे कमांडेट जलवानिया ने भारत की एकता के सुत्रधार बल्लभ भाई पटेल के योगदान की चर्चा करते हुए भारत को श्रेष्ठ बनाने की दिशा मे सभी से योगदान की अपील करते हुए शपथ भी दिलाई थी।